"*श्री वर्धमान जैन युवा मंच जानकी नगर द्वारा क्रिकेट मैच का शानदार आयोजन..." "
प्रति वर्ष की भांति इस बार भी श्री वर्धमान जैन युवा मंच जानकी नगर द्वारा क्रिकेट मैच (YMPL) का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें करीब 10 टीमों के 120 सदस्य हिस्सा ले रहे हैं. दो टीम बच्चों की भी है. वर्तमान अध्यक्ष कांतिलाल जी मेहता ने बताया कि इंदौर पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर श्री मान नमन ओझा और अचल जी चौधरी होगे. वहीं विशेष अतिथि श्री अनूप कुमार जी बाफना, श्री मुकनचंद जी मेहता, श्री पारसमल जी बेताला, श्री रतनचंद जी सुराना, बीसीएम ग्रुप, श्री दिल खुशराज जी कटारिया, श्री सुरेश जी सुराना होगे. निष्पक्ष निर्णय के लिए umpire के लिए श्री प्रवीण जी बेताला, श्री दुर्गेश जी यादव उपस्थित रहेगे. पिछले एक माह से सभी खिलाड़ी नियमित रूप से प्रैक्टिस कर रहे हैं. दो दिवसीय इस आयोजन की शुरुवात 20 फरवरी को प्रातः 7:00 बजे से हो चुकी है. सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों के भोजन की व्यवस्था भी उसी स्थान पर रहेगी. खेलकूद समिति और प्रायोजक परिवारों का भी विशेष सहयोग शामिल हैं. फाइनल मैच के बाद 21 फ़रवरी को ट्रॉफी वितरण का कार्यक्रम होगा.
डॉ सीमा रामपुरिया