एग्री और फूड प्रोसेसिंग पर सेमिनार का सफल आयोजन - JITO Business Network (JBN)

 JITO Business Network (JBN) द्वारा "एग्री और फूड प्रोसेसिंग पर सेमिनार आयोजित 


कृषि प्रधान भारत देश में पारम्परिक रूप से हटकर कृषि और इससे जुड़े प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष क्षेत्रों में भी नित नए प्रयोग हो रहे हैं. सरकारी विभागों से भी अच्छी जानकारी और वित्त उपलब्ध करवाया जा रहा है लेकिन अनभिज्ञता के कारण इसका सही उपयोग नहीं हो पाता है. आज के युवा भी इसमे अपना सुनहरा भविष्य देखने लगे हैं और इसी को ध्यान रखते हुए JITO Business Network (JBN) द्वारा बजट के बाद" एग्री और फूड प्रोसेसिंग" में आने वाले अवसरों पर प्रकाश डालने, इससे जुड़े प्रश्नो को हल करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर करवाया गया. इसमे देश विदेश के 250 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया और इससे जुड़ी अमूल्य जानकारियां हासिल की इसके प्रवक्ता सी. ए. प्रवीण कुमार जैन के अनुसार इस सेक्टर से जुड़े लोगों खास तौर से निवेशकों और बिजनेस मेन को इस क्षेत्र में सरकार द्वारा घोषित योजनाओं, उनके आर्थिक लाभ को बताकर एग्री और फूड प्रोसेसिंग बिजनेस से लोगों को जोड़ा. 


मुख्य प्रवक्ता के रूप में

डॉ जी. आर. चिन्टाला (नाबार्ड - चेयरमैन) ने 

 भारत में कृषि छोटे धारक या अनुबंध किसानों द्वारा संचालित है, उनमें से मोटे तौर पर 80% खेती के तहत 2 हेक्टेयर से कम भूमि के साथ हैं, 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने के लिए हमें आकार, कौशल और पैमाने की आवश्यकता है ऐसे मे FPO विकास के लिए NABARD और बजट आवंटन की भूमिका कैसे देखते हैं जहां किसानों के समूह को संस्थागत क्रेडिट तक पहुंच मिल सकती है जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश ड़ाला. 

श्री कमलेन्दरश्री वास्तव (डायरेक्टर - NAFFD) ने कोल्ड चैन, वेयर हाउस, नवीन सुखाने की तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दी . 

श्री अमित अग्रवाल - (डायरेक्टर - Star Agri Ltd.)ने बताया कि करीब 600 स्टार्टअप इस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. 

श्रीमती शर्मिला ओसवाल जो कि सरकारों के साथ जल, महिलाओं के डिजिटल सशक्तिकरण पर कार्य कर रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सिर्फ ग्रामीण महिलाए ही नहीं ब्लकि शहरी महिलाए भी इसमे अपनी भागीदारी निभा रही हैं. जिससे विकास की गति तेज हो रही है. 


 JBN के चीफ सेक्रेटरी सी. ए. ऋषभ सावनसुखा ने कार्यक्रम का संचालन किया 

जो लोग निवेशक और व्यापार के रूप में इस क्षेत्र से जुड़ना चाहते हैं उनके लिए नि:संदेह यह एक बेहतर मौका है. देश के जाने माने उद्योगपति और JITO बिजनेस नेटवर्क के चेयरमैन संजय जी जैन भी कई प्रश्नो का जवाब देकर इसमे अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई.