"आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन"


 

"आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन" 

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के निर्देशन में वार्ड 49 तिलक नगर में 2 दिवसीयआयुषमान कार्ड निर्माण शिविर रखा गया आज *विनोबा नगर क्षेत्र में 462 कार्ड बनाये गए  ।  साथ ही स्थाई निवासी , आय प्रमाण फार्म  , जाती प्रमाण फार्म , गरीबी रेखा फार्म ,  बुजुर्ग , विधवा , विकलांग पेंशन फार्म  के 228 फार्म भी वितरित किये गए* । सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक सतत रहवासियों ने इस शिविर के माध्यम से योजना का लाभ उठाया । ब्लॉक अध्यक्ष संजीव सेठ , मंडलम अध्यक्ष शैलेष जैन लाला , संयोजक दीपक अवस्थी ,  दिलीप बौरासी , देवेन्द्र मैथिल , आशीष शर्मा , भगवान दास वर्मा , पप्पू कौशल , जितेन्द्र वर्मा , वामनराव अनासुले , जितेन्द्र तंवर , अनिल गार्गव , ललित लक्षमण सिलावट , जय वैष्णव , महिमन कश्यप , सोहन भाई , रवि महावर , सुधीर वर्मा , मनीष धीमान , दुर्गेश परेता  एवं कांग्रेस साथियों ने व्यवस्था संभाली ।  रविवार 28 फरवरी को सविंद नगर सब्जी मंडी चौराहे  पर शिविर लगाया जायेगा  ।।🙏🙏🙏आयोजक ---: जैनेश झांझरी🙏 🙏 🙏उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी इंदौर